thumbnail

बाल देखरेख संस्थाओं के लिए प्रश्नोत्तरी

नीचे लिखे प्रश्नो और उनके संभावित उत्तरों को ध्यान से पढ़िए । मनन, चर्चा और अध्ययन करिये और जो सबसे उचित जवाब लगे, उसका चयन करिये। प्रश्नोत्तरी के अंत में आपको अपना स्कोर और सही जवाब स्क्रीन पर ही दिखेंगे। इस प्रश्नोत्तरी को हल करने के लिए कुल 20 मिनट का समय है आपके पास। सर्वाधिकार सुरक्षित @anantkumarasthana
Quiz by AnantAsthana
Rate:
Last updated: August 21, 2022
You have not attempted this quiz yet.
First submittedAugust 20, 2022
Times taken58
Average score48.0%
Report this quizReport
20:00
The quiz is paused. You have remaining.
Scoring
You scored / = %
This beats or equals % of test takers also scored 100%
The average score is
Your high score is
Your fastest time is
Keep scrolling down for answers and more stats ...
1. बाल न्याय (बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण ) अधिनियम 2015 को लागू करने के लिए राजस्थान राज्य में कौन से नियम वर्तमान में प्रभावी हैं ?
राजस्थान में अभी कोई नियम लागू नहीं हैं ।
बाल न्याय (बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण ) आदर्श नियम 2016
बाल न्याय (बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण ) आदर्श नियम 2007
राजस्थान बाल न्याय (बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण ) नियम 2011
2. बाल न्याय आदर्श नियम 2016 में कुल 46 प्रपत्रों का उल्लेख हैं। इनमें से कितने प्रपत्र बाल देखरेख सस्थाओं (Child Care Institutions) के प्रयोगार्थ हैं ?
16
15
13
14
3. बाल देखरेख संस्थान (Child care Institution ) के मुखिया के लिए बाल न्याय कानून 2015 ( Juvenile Justice Act, 2015) में किस पदनाम का प्रयोग किया गया है ?
भार-साधक व्यक्ति
सुपरिंटेंडेंट
प्रभारी व्यक्ति
अधीक्षक
4. यदि कभी कोई बाल कल्याण पुलिसअधिकारी किसी बच्चे को आपकी संस्था में रात भर के आश्रय प्रदान करने का अनुरोध लेकर आये तो आपके द्वारा ऐसा आश्रय प्रदान करने की कारवाही किस दस्तावेज के माध्यम से की जावेगी ?
पुलिस का लिखित आवेदन, उसके साथ में अन्य जरूरी दस्तावेज और आदर्श नियम 2016 के प्रपत्र 42 के माध्यम से
पुलिस का लिखित आवेदन और आदर्श नियम 2016 का प्रपत्र 42
आगंतुक रजिस्टर में पुलिस अधिकारी द्वारा की गयी प्रविष्टि के आधार पर
आदर्श नियम 2016 का प्रपत्र 42 पर्याप्त है
5. 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने पर बाल देखरेख संस्थाओं से विमुक्त होने होने वालों बच्चों को पश्चातवर्ती देखभाल योजना ( After Care) का लाभ किस आयु तक प्राप्त हो सकता है ?
सामान्य रूप से 21 वर्ष की आयु तक , जिसे अपवाद परिस्थियों में 25 वर्ष की आयु तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
सामान्य रूप से 21 वर्ष की आयु तक , जिसे अपवाद परिस्थियों में 23 वर्ष की आयु तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
इस बिंदु पर कोई आयु सीमा नहीं है
21 वर्ष आयु तक
6. क्या बाल कल्याण समितियों और किशोर न्याय बोर्डों के सदस्य अकेले ही बाल देखरेख संस्थाओं का निरीक्षण कर सकते हैं ?
हाँ
नहीं
उत्तर नहीं मालूम
यदि समिति या बोर्ड में एक ही सदस्य है, तो उत्तर हाँ है। अन्यथा नहीं।
7. बाल देखरेख संस्था में आवासित किसी बच्चे की मृत्यु या पलायन की दशा में, उसकी धन- सम्पदा या उसके सामान का निस्तारण करने के लिए इंतज़ार करने की अवधि क्या है ?
मृत्यु या पलायन की तिथि से 2 माह
मृत्यु या पलायन की तिथि से 6 माह
मृत्यु या पलायन की तिथि से 3 माह
यह प्रभारी व्यक्ति के विवेक पर निर्भर है।
8. यदि बाल देखरेख संस्था में आवासित कोई बच्चा पलायन कर जाये तो क्या उस बच्चे पर पलायन की FIR दर्ज़ की जावेगी ?
बच्चे पर नहीं , लेकिन बच्चे के खो जाने (Missing) की FIR दर्ज़ की जावेगी।
सही उत्तर नहीं मालूम
हाँ (Yes)
नहीं (No)
9. बाल देखरेख संस्थाओं की प्रबंध समिति का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
जिला बाल सरंक्षण अधिकारी
जिलाधीश
जिसको प्रबंध समिति चुने
बाल देखरेख संस्था का प्रभारी व्यक्ति
10. यदि किसी संस्था का "बाल देखरेख संस्था " के रूप में पंजीकरण निरस्त हो जाये , तो उस संस्था का क्या होगा ?
(4) जैसा भी राज्य सरकार उचित समझे
(2) ऐसे संस्था बंद हो जाएगी और वहां आवासित बच्चे किसी अन्य पंजीकृत संस्था में स्थानांतरित कर दिए जायेंगे।
(1) ऐसी संस्था का प्रबंधन राज्य सरकार अपने नियंत्रण में ले लेगी।
(3) विकल्प 1 और 2 दोनों ही संभव हैं।
11. निम्नलिखित में कौन सा संस्थान केवल विधि से संघर्षरत बालकों (Children in Conflict with Law) के लिए ही है ?
विशेष गृह ( Special Home)
विशेषीकृत दत्तकग्रहण अभिकरण (Specialized Adoption Agency)
बाल गृह (Children's Home)
मुक्त आश्रय (Open Shelter)
12. बाल देखरेख संस्था के प्रभारी व्यक्ति को अपनी संस्था का निरीक्षण (Inspection) कितनी बार करना अनिवार्य है ?
24 घंटे में कम से कम एक बार
सप्ताह में न्यूनतम दो बार
एक दिन में न्यूनतम दो बार
ऐसी कोई अनिवार्यता कानून में नहीं है।
13. किसी संस्था या हॉस्टल इत्यादि में रहने वाले बच्चे बाल न्याय अधिनियम के तहत "देख भाल एवं सरंक्षण की आवश्यकता " वाले बच्चे हैं या नहीं , इसका निर्धारण करने हेतु ऐसी संस्था या हॉस्टल का निरीक्षण करने की शक्ति किस निकाय के पास है ?
बाल कल्याण समिति (CWC)
तीनों को इस विषय पर अधिकारिता प्राप्त है
जिलाधिकारी
धारा 54 की जिला एवं राज्य निरीक्षण समिति
14. संस्था में बच्चे के प्रवेश के समय, क्या उसकी मेडिकल रिपोर्ट उपलब्ध होना जरूरी है ?
नहीं (No), किन्तु जब बच्चा रात भर के सरंक्षणात्मक आवास हेतु लाया गया हो,तब हाँ (Yes)
उत्तर नहीं मालूम
हाँ (Yes)
नहीं (No)
15. बाल देखरेख संस्था में आवासित किसी बच्चे पर कोई शल्य उपचार करने के लिए किसकी अनुमति अनिवार्य है ?
संस्था के प्रभारी व्यक्ति (Person In-Charge of CCI)
बच्चे के अभिभावक (Parents)
बच्चे का सरंक्षक (Guardian)
तीनों में से किसी की भी
16. किसी भी बाल देखरेख संस्था में आने के इच्छुक आगंतुक को निम्नलिखित में से किस की अनुमति लेनी होगी ?
संस्था के प्रभारी व्यक्ति
बाल कल्याण समिति
किशोर न्याय बोर्ड
उपरोक्त में से किसी से भी
17. बाल न्याय अधिनियम 2015 के अंतर्गत बाल देखरेख सस्थाओं की कितनी श्रेणियां हैं ?
6
8
5
7
18. यदि किसी बाल देखरेख संस्था के प्रभारी व्यक्ति छुट्टी पर चले जाएं या फिर किसी अन्य कारणवश उपलब्ध न हों तो उनका कर्त्तव्य निर्वाह कौन करेगा ?
जिला बाल सरंक्षण अधिकारी
उस संस्था में जो भी प्रभारी व्यक्ति के बाद'वरिष्ठता क्रम में आता हो।
कोई भी ऐसा अधिकारी जिसको प्रभारी व्यक्ति ने इस हेतु संभार दे रखा हो।
कोई ऐसा बाल कल्याण अधिकारी जिसको प्रभारी व्यक्ति ने इस हेतु नामित कर रखा हो।
19. बच्चों को उनके घर या कहीं और भेजने के लिए , क्या उनकी मार्गरक्षा (Escort ) में पुलिस की मौजूदगी अनिवार्य है ?
यह समिति या बोर्ड पर निर्भर है
उत्तर नहीं मालूम
नहीं
हाँ
20. कौन सी बाल देखरेख संस्था ऐसी है जहाँ 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व्यक्ति भी आवासित किये जा सकते हैं ?
बाल गृह (Children's Home)
विशेष गृह (Special Home)
सुरक्षित स्थान (Place of Safety)
मुक्तआश्रय (Open Shelter)
21. क्या बच्चे द्वारा भेजा जा रहा या बच्चे के लिए आया कोई पत्र संस्था के अधिकारीयों द्वारा खोला और पढ़ा जा सकता है ?
हाँ (yes) , लेकिन केवल प्रभारी व्यक्ति ही ऐसा करने की शक्ति रखते हैं
नहीं (No) , यह बच्चों की निजता का उल्लंघन होगा
हाँ (yes) , लेकिन बोर्ड या समिति की पूर्वानुमति से ही
हाँ ( Yes)
22. किसी बच्चे को मानसिक या शारीरिक प्रताड़ना देना धारा 75 में अपराध है और इसके लिए तीन वर्ष तक की जेल हो सकती है। लेकिन यदि दोषी व्यक्ति बच्चों की देख भाल करने वाली किसी संस्था के प्रबंधन से जुड़ा हो या वहां सेवारत हो तो यह सजा कितनी हो सकती है ?
सजा तीन वर्ष तक का कारावास ही रहेगी
तीन वर्ष तक का सश्रम कारावास
पांच वर्ष तक का सश्रम कारावास
पांच वर्ष तक का कारावास
23. किसी भी बाल देखरेख संस्था में जब कोई नया बच्चा लाया जाता है उसको प्राप्त करने (receive) की जिम्मेदारी किस पर होती है ?
तीनों पर
प्राप्तकर्ता अधिकारी नामित किये गए किसी भी अधिकारी पर
बाल देखरेख संस्था के प्रभारी व्यक्ति द्वारा इस हेतु विधिवत अधिकृत किये गए किसी अधिकारी पर
बाल देखरेख संस्था के प्रभारी व्यक्ति पर
24. बाल देख रेख संस्थाओं में रहने वालों बच्चों द्वारा कोई अस्वीकार्य व्यवहार का मामला होने पर निम्नलिखित में से कौन सी कार्यवाही विधि विहित है ?
ये तीनों उपाय विधि विहित हैं
औपचारिक चेतावनी देना
टी वी देखना या खेल, मनोरंजन जैसी किसी सुविधा को जब्त कर देना
गृह व्यवस्था से सम्बंधित कोई कार्य सौंप देना
25. बाल देखरेख संस्था में रह रहे किसी बच्चे को कितने दिन की छुट्टी दी जा सकती है ?
यात्रा की अवधि हटा कर सात दिन
एक बार में अधिकतम सात दिन , जिसमे यात्रा में लगने वाली अवधि शामिल नहीं है।
अधिकतम सात दिन
जितने भी दिन समिति (CWC) या बोर्ड (JJB) चाहे ।
Comments have been disabled on this page.